*चयन वेतनमान स्पेशल EXCLUSIVE🚩🚩🚩*
`महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा द्वारा 22 सितम्बर 2025 को समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार....`
*अब चयन वेतनमान की स्वीकृति वर्ष में केवल दो बार — जनवरी और जुलाई में की जाएगी।*
यह वेतनमान प्रभावी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 10 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही देय होगा।
बकाया एरियर भी जनवरी अथवा जुलाई में ही प्रदान किया जाएगा।
उदाहरण:
*यदि 72825 बैच के निर्भय सिंह जी ने कार्यभार 9 नवम्बर 2015 को ग्रहण किया है, तो उनके 10 वर्ष 9 नवम्बर 2025 को पूर्ण होंगे।*
नई व्यवस्था के अनुसार, उनका चयन वेतनमान जनवरी 2026 में स्वीकृत होगा। इस स्थिति में 9 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक का एरियर देय होगा।
नियम:
*जिन अध्यापकों का कार्यभार ग्रहण तिथि जुलाई से दिसम्बर के बीच आता है, उन्हें चयन वेतनमान आगामी जनवरी में मिलेगा।*
*जिन अध्यापकों की कार्यभार ग्रहण तिथि जनवरी से जून के बीच आती है, उन्हें चयन वेतनमान आगामी जुलाई में स्वीकृत होगा।*