Auraiya : डिजिटल उपस्थित दर्ज न करने पर अछल्दा विकास खंड के 166 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। एबीएसए ने नोटिस में दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की चेतावनी दी है। टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों में उपयोग की जा रही 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन को लेकर शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के तहत कक्षा-वार डिजिटल उपस्थिति पंजिका के माध्यम से प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जानी है।
इसके लिए बीएसए कार्यालय द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों को रोजाना डिजिटल माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अछल्दा विकासखंड में संबंधित विद्यालयों की ओर से भारी लापरवाही बरती गई है। एबीएसए कार्यालय अछल्दा से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक अछल्दा की रिपोर्ट पोर्टल पर शून्य प्रदर्शित हो रही है। इस लापरवाही पर एबीएसए अछल्दा ने सख्त रुख अपनाते हुए विकासखंड अछल्दा के 166 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की है। उन्हें दो कार्य दिवस के भीतर छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने स्तर से लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। एबीएसए का कहना है कि यदि निर्धारित समय में उपस्थिति दर्ज नहीं की गई या स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधितों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

