28 October 2025

बोनस और डीए भुगतान न मिलने से शिक्षकों में नाराजगी

पीलीभीत जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में वर्ष 2024-25 के बोनस और डीए (महंगाई भत्ता) का भुगतान न होने से गहरा असंतोष है। शिक्षकों का कहना है कि अपर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद विभागीय स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र, महामंत्री मोहम्मद अकरम और कोषाध्यक्ष केके सागर ने चेतावनी दी कि यदि नवंबर 2025 के प्रथम सप्ताह तक बोनस और डीए के शेष 55-53-2 प्रतिशत का भुगतान नहीं किया गया, तो संगठन स्तर पर मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर तथा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों जैसे श्रावस्ती, अमेठी, शाहजहांपुर और मुरादाबाद में दीपावली से पहले ही सरकार ने सभी कर्मचारियों को बोनस भुगतान कर दिया था। किंतु पीलीभीत जिले में कुछ ब्लाकों में बिल लिपिकों की लापरवाही के कारण पूरनपुर, बीसलपुर, बिलसंडा, अमरिया और मरौरी ब्लाक के बिल अभी तक लेखा विभाग को नहीं भेजे गए हैं।

दो ब्लाकों के बिल लेखा विभाग में पहुंचने के बावजूद वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा अब तक भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षक संघों ने इसे सरकार के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना बताते हुए नाराजगी जाहिर की है।