28 October 2025

कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका, मौत

 



प्रयागराज। सोहबतियाबाग स्थित अपने घर में रविवार को शिक्षिका सरिता (52) संदिग्ध हालात में बेसुध पड़ी मिलीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह घर में अकेली थीं। वहीं पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है जिसमें रोजाना होने वाले घरेलू काम और परिवार के बारे में लिखा गया है। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।


जार्जटाउन थाना क्षेत्र के सोहबतियाबाग की रहने वाली सरिता हापुड़ जिला स्थित एक सरकारी कॉलेज में शिक्षिका थीं। पिछले कई दिनों से वह छुट्टी पर अपने घर आई थीं। रविवार दोपहर घर पर उनकी बहन अनीता पहुंचीं तो सरिता अपने कमरे के फर्श पर

बेसुध पड़ी मिलीं।


आसपास के लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जार्जटाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरिता घर में अकेले रहती थीं। उनके पति लखनऊ स्थित बैंक में नौकरी करते हैं।


घटनास्थल से पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें परिवार समेत अन्य तरह की बातें लिखी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा