28 October 2025

परीक्षा पास कराने के नाम पर दो छात्राओं पर संबंध बनाने का दबाव


देवरिया,  देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में परीक्षा पास कराने के नाम पर एक शिक्षक के दो नाबालिग छात्राओं पर शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। मामला प्रकाश में आने पर प्रधानाचार्य ने सलेमपुर कोतवाली में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए भी रिपोर्ट भेजी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक सरकारी विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने 13 साल की दो छात्राओं पर परीक्षा पास कराने के नाम पर शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। साथ ही अश्लील बातें कीं। दोनों छात्राएं कक्षा 7 में पढ़ती हैं। मामला प्रकाश में आने पर हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य को हुई तो उन्होंने सलेमपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शिक्षक अजय कुमार यादव के विरुद्ध छेड़खानी का केस दर्ज किया है साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। आरोपी मईल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वह कुछ वर्ष पहले ही दूसरे जनपद से स्थानांतरित होकर जिले में आया है। हालांकि, पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।