28 October 2025

उत्तर प्रदेश: शिक्षकों को जल्द मिलेगा BSA समेत अफसर पदों पर प्रमोशन, शासन ने प्रक्रिया तेज की

 

उत्तर प्रदेश: शिक्षकों को जल्द मिलेगा BSA सहित वरिष्ठ पदों पर प्रमोशन, प्रक्रिया तेज

उत्तर प्रदेश में सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रधानाध्यापक, उपप्रधानाचार्य, तथा समकक्ष पदों पर कार्यरत शिक्षकों के लिए अधिकारियों के समकक्ष पदों पर पदोन्नति का मार्ग अब शीघ्र प्रशस्त होने जा रहा है। सरकार ने अधीनस्थ राजपत्रित से राजपत्रित (समूह ख) के पदों पर प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी लाते हुए, बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) व समकक्ष पदों के लिए चयन समिति बैठक बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। शासन के विशेष सचिव (माध्यमिक शिक्षा) उमेश चन्द्र ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार को औपचारिक पत्र भेजकर तिथि और समय तय किए जाने का अनुरोध किया है।


नवीनतम संशोधित नियमावली के मुताबिक, प्रदेश में राजपत्रित (समूह ‘ख’) के 50% पद प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे। इस साल पुरुष, महिला एवं खंड शिक्षाधिकारियों के कोटा को भी संशोधित किया गया है—अब तीनों का कोटा क्रमशः 33%, 33% और 34% हो गया है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पदोन्नति के लिए पात्रता सूची, चरित्र पंजिका, वार्षिक प्रविष्टि, ब्राडशीट सहित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लोक सेवा आयोग को भेजें। सत्यता प्रमाणन भी स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा। इससे जल्द ही शिक्षकों को अफसर बनाए जाने के सपने को मूर्त रूप मिल सकेगा।