लखनऊ। नेशनल हाईवे से गुजरना जल्दी ही सस्ता हो सकता है। इसी सप्ताह से टोल टैक्स की दरों में 05 से 50 रुपये तक की कमी की जा सकती है। टोल दरें कम करने का प्रस्ताव लखनऊ रीजनल कार्यालय ने दिल्ली मुख्यालय को भेजा है। अनुमोदन के बाद नई दरें लागू होंगी। यह कमी होलसेल प्राइज इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) में आई गिरावट के आधार पर की जा रही है।
इससे पहले टोल दरों में कमीं 2011-2012 में की गई थी । एनएचआई लखनऊ के पीडी कर्नल शरद सिंह का कहना है कि नई दरें शीघ्र लागू की जाएंगी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के लखनऊ रीजनल कार्यालय के अनुसार टोल दरों में कमी किए जाने का निर्णय 29 अगस्त को एनएचएआई की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।