बांदा, । स्थानान्तरण के बाद एक शिक्षिका को कार्यमुक्त करने के बदले में कथित तौर पर घूस मांगने और फिर मंत्री से शिकायत पर घूस की रकम वापस करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि अलग-अलग ऑडियो में शिक्षिका आरती और उनके पति व जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा दिनेश कुमार की आवाज है। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ऐसे किसी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बांदा के राजकीय हाईस्कूल जखनी की सहायक अध्यापिका आरती का स्थानान्तरण 14 जून को राजकीय हाईस्कूल शाहपुर मिर्जापुर में हुआ था। शिक्षिका आरती का कहना है कि उसने चार और छह जून को 40-40 हजार, जबकि 22 अगस्त को 30 हजार रुपये दिए। लेकिन कार्यमुक्त नहीं किया गया।
परेशान होकर शिक्षिका ने जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से शिकायत की। वायरल ऑडियो में डीआईओएस घूस के रुपये वापस लेने की बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। यह भी कह रहे हैं कि आप अपना पैसा ले लीजिए। प्रधानाचार्य के माध्यम से काम होना है। नहीं होगा तो पैसा वापस हो जाएगा। क्यों परेशान हो।’ यह ऑडियो वायरल हो गया है। अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है।