बदायूं। दीपावली के अवकाश के बाद स्कूल एवं सरकारी कार्यालय खुल गए हैं। अवकाश के बाद पहले दिन परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या काफी कम देखने को मिली। शिक्षकों के तमाम प्रयास के बावजूद बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे। ज्यादातर बच्चे अपने ननिहाल गये हैं। दीपावली के अवकाश के चलते 19 अक्टूबर से परिषदीय स्कूल बंद थे। शुक्रवार के लिए अवकाश के बाद स्कूल खुले तो काफी कम संख्या में छात्र-छात्रायें पहुंचे थे। ऐसे में शिक्षक बच्चों को बुलाने उनके घर पर गये, लेकिन बच्चे घर पर नहीं मिले। शिक्षकों के लिए बच्चों के घरों पर बताया गया कि वह ननिहाल गये हैं, अभी वापस नहीं आये हैं।
जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों की बात की जाये तो शुक्रवार के लिए 50 फीसदी छात्र उपस्थिति नहीं थी। छात्र संख्या कम होने के चलते शिक्षकों का भी स्कूलों में मन नहीं लगा, लेकिन फिर भी उन्हें पूरे समय तक स्कूल खोलना पड़ा और जो बच्चे आए थे उन्हें पढ़ाया। इधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने शहर एवं देहात क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके लिए शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन बच्चों की संख्या कम मिलने के चलते उन्होंने शिक्षकों के लिए छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहार के बाद स्कूल खुलने के चलते कुछ स्कूलों में छात्र संख्या कम थी, जिसे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

