लखनऊ। केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। संभावना है कि प्रदेश सरकार बोनस और डीए महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा जल्द कर सकती है। इससे राज्य 15 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और 16 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। वहीं करीब 12 लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत की बढ़ी हुई दर का लाभ दिया जाएगा। बोनस का लाभ अराजपत्रित, कचर्चार व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मिलेगा।
इस श्रेणी में लगभग 14.81 लाख कर्मचारी शामिल हैं। हर कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये तक बोनस दिया जा सकता है। सरकार पर इससे करीब 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। सालाना वेतनमान के दायरे में आने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलने वाले बोनस की लिमिट 30 दिनों से बढ़कर 58% हो जाएगा। यह लिमिट पहले करीब 16 सौ रुपये थी। वहीं पेंशनर्स को महंगाई राहत में बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा।