02 October 2025

तीन शिक्षकों और एक शिक्षामित्र समेत पांच पर हत्या का केस दर्ज

 



बिलारी(मुरादाबाद)। सोनकपुर थानाक्षेत्र के रम्पुरा धतरारा गांव के जंगल में शिक्षक प्रवीन सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने तीन शिक्षक, एक शिक्षामित्र समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। करीब ढाई माह पहले प्रवीन सिंह का गोली लगा शव मिला मिला।


अब पुलिस ने शिक्षक की पत्नी की शिकायत पर यह कार्रवाई है जिसमें आरोप लगाया कि आरोपियों ने शिक्षक से उधार लिए गए दस लाख रुपये न देने का भी आरोप है।संभल जिले के चंदौसी के मोहल्ला अशोक नगर निवासी शिक्षक प्रवीन सिंह बिलारी ब्लॉक के नूरूददीनपुर गंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी शिक्षक पद पर तैनात थे। छह जुलाई की सुबह शिक्षक का गोली लगा शव उनके पैतृक गांव रम्पुरा धतरारा के जंगल में पड़ा मिला था। शिक्षक प्रवीन सिंह की दायीं आंख के पास गोली लगी हुई थी। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर शिक्षक की जेब से एक कारतूस भी मिला था। शुक्रवार को शिक्षक प्रवीन सिंह की पत्नी राजकुमारी की ओर से सोनकपुर थाने दर्ज कराए गए केस में कहा कि उसके पति प्रवीन सिंह के साथ स्कूल में महबूब अली, मटरूलाल और सूर्यप्रताप तीनों सहायक अध्यापक तथा एक शिक्षा मित्र रन सिंह कार्यरत थे। प्रवीन कंप्यूटर पर विभागीय कार्य ऑनलाइन करना नहीं जानते थे। इसी वजह से वह अपने साथी शिक्षकों से कार्य कराते थे। साथी शिक्षकों द्वारा उसके पति पर ऑनलाइन कार्य पूरा करने का दबाव बनाने की वजह से पति मानसिक दबाव में रहते थे। राजकुमारी के अनुसार तीनों सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र ने उसके पति से कई बार में दस लाख रुपये उधार ले लिए और बाद में रुपये न देकर टाल मटोल करने लगे।


राजकुमारी का आरोप है कि पांच जुलाई की दोपहर बाद सहायक अध्यापक महबूब अली ने उसके पति को फोन करके रम्पुरा धतरारा गांव बुलाया। छह जुलाई की सुबह रम्पुरा धतरारा के जंगल में चकरोड पर उसके पति का गोली लगा हुआ शव मिला था। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि रम्पुरा धतरारा गांव निवासी नन्हें, नूरूद्दीनपुर गंज गांव के प्राइमरी स्कूल के तीन शिक्षक महबूब अली, मटरूलाल, सूर्य प्रताप और शिक्षामित्र रन सिंह के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।