28 October 2025

शिक्षकों की लापरवाही से डिजिटल उपस्थिति में गिरावट, जिला रैंकिंग में पिछड़ा

देवरिया जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति के डिजिटल अपडेट में शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा विभाग की पहल के तहत प्रत्येक विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज की जानी थी, लेकिन शिक्षकों की उदासीनता के कारण जिले का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में वर्ष 2025 में देवरिया जिले की डिजिटल छात्र उपस्थिति दर केवल 2.38% रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को निर्देश जारी किए हैं जो नियमित रूप से छात्रों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में जिले के 2121 परिषदीय विद्यालयों में पारंपरिक रूप से छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर पर ली जाती है, जबकि शिक्षकों की उपस्थिति अध्यापक पंजिका में दर्ज की जाती है।

विद्यालयों में अन्य शैक्षणिक कार्यों के लिए एमडीएम, मोमेंट, एसएमसी, स्टॉक सहित 12 प्रकार की पंजिकाओं का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में अब छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर भरने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उपस्थिति का डाटा सीधे सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो सके।

स्टूडेंट अटेंडेंस प्रोजेक्ट को जिले की रैंकिंग से भी जोड़ा गया है। बावजूद इसके, कई विद्यालयों के शिक्षक इस दिशा में सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सभी शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन सावधानीपूर्वक डिजिटल माध्यम से दर्ज करनी होगी, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।