शाहजहांपुर। निगोही में मतदाता सूची के सत्यापन के दौरान महिला बीएलओ से अभद्रता कर पंचायत चुनाव संबंधित सामग्री छीनने का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर बीएलओ को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया। उसके पिता के साथ मारपीट की।
पुलिस ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट - दर्ज कर ली है। निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई थी। 28 सितंबर को वह पिता के साथ अपने
गांव में मतदाता सूची का सत्यापन कर रही थी। तभी संदीप यादव और अरविंद यादव ने रोक लिया और चुनाव संबंधी सामग्री छीनने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी। युवती ने पिता को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी हरीश यादव ने अपने घर की तरफ ले जाने की कोशिश की। शोर होने पर गांव के एक व्यक्ति ने बचाया।