लखनऊ। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची में आसानी से अपना ब्योरा सर्च करने का विकल्प दे दिया है । यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर एसआईआर-2026 का अलग आइकॉन बनाया गया है।
यहां पर अपना व पिता का नाम दर्ज करना होगा। जिले व विधानसभा का नाम डालते ही पोलिंग बूथ वार मतदाता सूची खुल जाएगी । इसके बाद वे अपना या अपने किसी संबंधी की वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में ब्योरा देख सकेंगे।

