22 November 2025

बीएलओ की हार्टअटैक से मौत

 


गुजरात में बीएलओ की हार्टअटैक से मौत

नाडियाड। गुजरात के खेड़ा जिले में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के तौर पर काम कर रहे एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिवार का कहना है कि उनकी मौत का कारण मतदाता सूची में चल रहे एसआईआर से जुड़े काम का बहुत ज्यादा दबाव हो सकता है। जिले के कपड़वंज तालुका के जम्बूडी के रहने वाले 50 वर्षीय रमेशभाई परमार की बुधवार रात को सोते समय मौत हो गई। वढेर के छारा गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे और हाल में उन्हें एसआईआर अभियान के लिए बीएलओ की ड्यूटी सौंपी गई थी।