20 November 2025

होमगार्ड की भर्ती में ओएमआर शीट की एक प्रति घर ले जा सकेंगे परीक्षार्थी


लखनऊ, होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की एक प्रति घर ले जा सकेंगे। तीन ओएमआर शीट होगी, इसमें मूल प्रति स्कैनिंग और दूसरी प्रति भर्ती बोर्ड में जमा करने के लिए होगी। कोई अभ्यर्थी मूल प्रति साथ ले जाता है, तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस परीक्षा को सिपाही भर्ती की तरह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।



दो दिन पहले ही होमगार्ड के 41424 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। होमगार्ड भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। बोर्ड ने साफ किया कि परीक्षा अगर एक से अधिक पालियों और अलग-अलग दिन में कराने की जरूरत हुई तो अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सभी प्रश्न और उत्तर विकल्प हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होगी। अगर किसी प्रश्न को लेकर संशय होगा तो अंग्रेजी भाषा में दिया गया विकल्प मान्य होगा।



चार सदस्यीय बोर्ड बनेगा

बोर्ड के मुताबिक दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए हर जिले में चार सदस्यीय बोर्ड का गठन किया जाएगा। फर्जी दस्तावेज लगाने वाले अभ्यर्थीका आवेदन निरस्त करने के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।