देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से मुलाकात कर जिले में चयन वेतनमान हेतु अर्ह शिक्षकों का आदेश शीघ्र निर्गत करने की मांग किया है।
इसके अलावा संगठन ने शिक्षकों को बीएलओ बनाए जाने के कारण परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन देने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन किए जाने, शासनादेश के विपरीत मर्जर हुए स्कूलों को मर्जर से मुक्त करने आदि अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया। इस अवसर पर जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद, सहसंयोजक विवेक मिश्र, गोविंद सिंह, शशांक मिश्र, रजनीकांत त्रिपाठी, वागीश मिश्र मौजूद रहे। संवाद

