अमरोहा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लंबित चयन वेतनमान व वेतन बहाल आदि मांग को लेकर बीएसए डॉ. मोनिका को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी एकत्र होकर बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि एसआईआर अभियान के दौरान शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई से उन्हें मुक्त किया जाए। जो शिक्षक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देना चाहते हैं। उनकी सूची तैयार कर विभागीय अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऑफलाइन व ऑनलाइन वेतनमान नहीं लगाया गया तो संगठन 24 दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान विकास चौहान, राजदीप सिरोही, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

