*'Jio' ने शुरू की 'CNAP' सर्विस, कॉल आते ही स्क्रीन पर दिखेगा 'KYC' वाला असली नाम*
◆ 'Jio' 'CNAP' यानी की *'Caller Name Presentation'* सर्विस को लाइव कर दिया है
◆ इसके जरिए अब किसी भी अंजान नंबर से कॉल आते ही मोबाइल पर कॉलर का वही नाम दिखेगा, जो उसने सिम कार्ड लेते समय आधार या अन्य केवाईसी दस्तावेज में दर्ज कराया था।
इसीलिए पिछले तीन दिनों से अनजान नंबर से कॉल आने पर उनका नाम शो हो रहा है, जबकि मोबाइल में फीड नहीं किया गया है।
