20 December 2025

टेट की अनिवार्यता समाप्त कराने के मुद्दे पर टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से महत्वपूर्ण वार्ता

नई दिल्ली। देश के लगभग 25 लाख शिक्षकों पर टेट (TET) की अनिवार्यता समाप्त कराने जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय को लेकर टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (TFI) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान से महत्वपूर्ण वार्ता सम्पन्न हुई। वार्ता में सांसद जगदंबिका पाल ने शिक्षकों के पक्ष को संवेद के भावित अत्यंत दमदारी, तथ्यात्मकता एवं प्रभावोत्पादकता से प्रस्तुत किया। वहीं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने देश भर के शिक्षकों की ओर से टेट परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त करने संबंधी मांगों तथा समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के समक्ष शिक्षकों की सेवा में रहे पूर्व के प्रावधानों तथा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उत्पन्न विसंगतियों का भी उल्लेख किया। चर्चा के दौरान संवैधानिक, व्यावहारिक, न्यायसंगत एवं भावनात्मक पहलुओं पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना तथा जो तत्व उन्होंने रखे, वह शिक्षकों के लिए संतोषजनक, प्रेरक एवं सुखद रहा।

वार्ता के अंत में केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा तथा यथाशीघ्र उचित निर्णय लेने का प्रयास होगा। बातचीत संसद भवन स्थित मंत्री के पार्लियामेंट कार्यालय में विस्तृत रूप से आयोजित की गई, जहां विषय पर गहन एवं सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष शंकरलाल त्रिपाठी एवं मेहताब भाई भी उपस्थित रहे। अंत में फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें देश एवं स्वर्गीय शिक्षक समुदाय के हित में निर्णय लेने का अनुरोध किया गया।