प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वायुमंडल में बनी 'व्युत्क्रम परत' (इनवर्जन लेयर) और 'प्रति-चक्रवात' की स्थिति से सूरज की तपिश धरती तक नहीं पहुंच पा रही है, इससे दिन के तापमान में भारी गिरावट है। मौसम विभाग ने 50 जिलों के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। 40 शहरों में कोल्ड डे यानी शनिवार को बेहद सर्द दिन रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 12 शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। बुलंदशहर 7.2 डिग्री के साथ आज भी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।
इनमें बाराबंकी में 7.4, हरदोई में 9.0, फुरसतगंज में 9.2 और लखनऊ में 10.4 डिग्री रहा। दिन में सबसे ठंडा बहराइच रहा, जहां अधिकतम पारा सामान्य से 9 डिग्री गिरकर 13.4 दर्ज किया गया। गोरखपुर में 15.2 डिग्री रहा। प्रदेश के चार प्रमुख केंद्रों पर आगरा, बरेली, कुशीनगर,गोरखपुर (वायुसेना केंद्र) में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। बहराइच (20 मीटर), फतेहगढ़ (30 मीटर),अलीगढ़ (30 मीटर) भी कम दृश्यता वाले जिले रहे। शीतलहर ने पूरे उत्तर भारत को चपेट में ले लिया है। पंजाब से बिहार तक फैले कोहरे से दृश्यता कम हो गई और ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली में पारा नौ डिग्री पहुंच गया। आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया। सड़क, रेल, हवाई यातायात बाधित होने की चेतावनी दी।
हादसे से बचाव को वाहनों पर लगेंगे सुरक्षा संकेतक
लखनऊ, विसं। यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर वाहनों में सुरक्षात्मक संकेतक लगवाने का फैसला किया है। यूपीडा ने एक्सप्रेसवे के प्रमुख स्थानों को बिंदुवार चिह्नित कर परिवहन विभाग को सूची भेज दी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक कुमार ने आदेश जारी किया है। आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के प्रवेश व निकास बिंदुओं की सूची तैयार कर कर्मचारियों की तैनाती को कहा गया है। एक्सप्रेसवे पर सभी वाहनों में सुरक्षात्मक संकेतक लगें। डीजीपी को पत्र भेज कहा गया है कि हर आधे घंटे या उचित समय पर पर्याप्त वाहनों को एकत्रित कर स्कार्ट कर साथ बढ़ाने में मदद की जाए। इसके लिए एसओपी बनाई जाए।

