15 January 2026

17 तारीख तक कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद, शिक्षक विद्यालय में रहेंगे उपस्थित

 17 तारीख तक कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद, शिक्षक विद्यालय में रहेंगे उपस्थित



बरेली। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 17 तारीख तक बंद रहेंगे। हालांकि विद्यालय बंद रहने के बावजूद विभागीय कार्यों को संपन्न कराने के लिए समस्त शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य की गई है।


सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय प्रशासनिक एवं विभागीय कार्यों के समयबद्ध निस्तारण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक अभिलेखों, योजनाओं से जुड़े कार्यों और अन्य आवश्यक विभागीय दायित्वों का निर्वहन करना होगा।


विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में छात्रों का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर सौंपे गए कार्यों को पूरा करेंगे। इस आदेश के बाद शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।