प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए 783 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। सर्वाधिक 386 अभ्यर्थियों के आवेदन इसलिए निरस्त हो गए है क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन-पत्र की हार्डकॉपी निर्धारित अंतिम तिथि आठ सितंबर 2025 तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की थी।
380 अभ्यर्थियों के आवेदन इसलिए निरस्त हुए है क्योंकि वह किसी राजकीय कार्यालय या विश्वविद्यालय के कार्यालय में न्यूनतम सात वर्ष के कार्य अनुभव का प्रमाण नहीं दे सके। एक अभ्यर्थी ने ओबीसी प्रमाणपत्र देने की बजाय श्रेणी बदलने का अनुरोध किया था जो स्वीकार नहीं हुआ। इसी प्रकार अन्य कमियों के कारण आवेदन निरस्त हुए हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों को 21 जनवरी की शाम पांच बजे तक अपील का मौका दिया है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना प्रत्यावेदन सचिव लोक सेवा आयोग को पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अनुसचिव शैलेन्द्र सिंह के अनुसार निर्धारित तिथि के बाद प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। सहायक कुलसचिव के 38 पदों के लिए 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनकी परीक्षा 27 व 28 अप्रैल को कराई गई थी। आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है। परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार होगा।
आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा के 116 आवेदन निरस्त
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 मुख्य परीक्षा के लिए 116 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। सर्वाधिक 69 अभ्यर्थियों के आवेदन इसलिए निरस्त हुए है क्योंकि उन्होंने मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि सात नवंबर तक जमा नहीं किए थे। चार अभ्यर्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि नौ नवंबर 2023 के बाद स्नातक या कंप्यूटर अर्हता होने के कारण बाहर किया गया है। 12 अभ्यर्थियों के कंप्यूटर अर्हता अमान्य होने या नहीं देने, जबकि 27 अभ्यर्थियों के आवेदन संबंधित आरक्षण श्रेणी का प्रमाणपत्र नहीं देने के कारण निरस्त किए गए हैं। संबंधित अभ्यर्थी 20 जनवरी की शाम पांच बजे तक अपना प्रत्यावेदन सचिव लोक सेवा आयोग को पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

