मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच बुधवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड छू लिए। दिल्ली में चांदी की कीमत 2.86 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, पिछले 14 दिनों में इसकी कीमत 47 हजार रुपये बढ़ी है। वहीं, सोना 1.46 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर कारोबार करता नजर आया।
रिकॉर्डतोड़ छलांग : ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को चांदी की कीमत में 15 हजार रुपये यानी करीब 5.5 प्रतिशत की तेज बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी 2.71 लाख रुपये प्रति किलो के पिछले बंद स्तर से उछलकर 2.86 लाख रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
यह लगातार चौथा सत्र रहा जब चांदी के दाम में जोरदार तेजी देखने को मिली। हालिया तेजी के साथ चांदी ने बीते चार कारोबारी सत्रों में 42,500 रुपये या करीब 17.45 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। आठ जनवरी को चांदी की कीमत 2,43,500 रुपये थी, जो अब ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है।
सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड: इसी तरह सोना बुधवार को 1,500 रुपये चढ़कर 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। सोना पिछले सत्र में 1.45 लाख रुपये पर बंद हुआ था। बीते चार सत्रों में सोने के दाम में कुल छह हजार रुपये (4.3%) की तेजी आई है। चालू वर्ष में सोना 8,800 रुपये चढ़ चुका है। 31 दिसंबर 2025 को इसकी कीमत 1,37,700 रुपये थी।
क्या है वजह
● वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बड़ी वजह
● अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
● डॉलर इंडेक्स में लगातार कमजोरी
● महंगाई की आशंका
● केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी
● औद्योगिक मांग में तेजी
● ईटीएफ और फ्यूचर्स में निवेश बढ़ना
● रुपये में कमजोरी
रिटर्न में सोने से आगे चांदी
रिटर्न के मामले में चांदी सोने से उम्दा प्रदर्शन कर रही है। 31 दिसंबर 2025 को इसके दाम ₹2.39 लाख प्रति किलोग्राम थी। अब तक यह ₹47 हजार बढ़ चुकी है।

