15 January 2026

स्कूल चेकिंग अलर्ट, इस जिले शिक्षक समय से पहुंचे स्कूल, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

 

सीतापुर वाले सावधान.....



स्कूल 8:45 से 9 बजे तक पहुंचना है..

लेकिन स्कूल चेक होगा सुबह साढ़े आठ से पहले....


सुबह सात स्कूल पहुंचेंगे एबीएसए

साढ़े आठ बजे तक करेंगे निरीक्षण, गैर हाजिर शिक्षकों का कटेगा वेतन, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

सीतापुर। जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सुबह साढ़े आठ बजे तक अपने क्षेत्र के सात विद्यालयों का औचक निरीक्षण करना होगा। निरीक्षण में गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन काटने की कार्रवाई एबीएसए करेंगे। इसके अलावा सीसीएस के सदस्य भी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यह निर्देश डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जिला टास्क फोर्स, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए हैं।


कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि 16 जनवरी को विद्यालय खुलने पर सभी एबीएसए प्रथम सप्ताह में अपने विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मुद्दों पर चर्चा करें। इस दौरान एमडीएम की 31 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करें। इन सभी बिंदुओं का अनुपालन कराएं। इस दौरान एनएमएम, डीबीटी, यूनीफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर, निपुण विद्यालय एवं निपुण बच्चों आदि की चर्चा कर सभी कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश डीएम ने दिए।


उन्होंने कहा कि एबीएसए यह सुनिश्चित करें कि 16 जनवरी को सभी परिषदीय विद्यालयों में समस्त शिक्षक समय से उपस्थित हों। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रातः 08.30 बजे कम से कम 07 विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति चेक करें। अनुपस्थित शिक्षक का वेतन काटा जाए। अनावश्यक कोई भी शिक्षक छुट्टी पर न हो। सीआरसी के सदस्य भी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।