15 January 2026

यूपी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026: दावे-आपत्तियों की सूची ऑनलाइन, ऐसे करें जांच

#सूचनार्थ

उत्तर प्रदेश विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण - 2026  में दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि के दौरान मतदाता सूची से संबंधित प्रतिदिन प्राप्त होने वाले फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 की सूची जनसामान्य की सुविधा के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन प्रदर्शित की जा रही है। यह सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध है।

मतदाता, इन सूचियों को देखने के लिए सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के Voter Services Tab पर क्लिक करने के बाद उपलब्ध 14 विकल्पों में से 6वां विकल्प “Claims & Objections (Form-9, 10, 11, 11a, 11b)” का चयन करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की  वेबसाइट पर प्रतिदिन प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सूची प्रदर्शित की जा रही है।

वेबसाइट पर 06 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक की अवधि में प्राप्त कुल फॉर्म 06,07, एवं 08 की सूची यथा- फॉर्म 9 (फॉर्म-6 से संबंधित), फॉर्म-10 (फॉर्म-7 से संबंधित) तथा फॉर्म-11, 11a, 11b (फॉर्म-8 से संबंधित) सूचियां जनपदवार एवं विधानसभावार उपलब्ध हैं।




========================================


#सूचनार्थ

उत्तर प्रदेश विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026: दावे एवं आपत्तियों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि के दौरान मतदाता सूची से संबंधित प्रतिदिन प्राप्त होने वाले फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 की जानकारी जनसामान्य की सुविधा के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन प्रदर्शित की जा रही है।

यह सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध है। मतदाता इन सूचियों के माध्यम से अपने दावे एवं आपत्तियों की स्थिति आसानी से देख सकते हैं।

ऐसे देखें दावे एवं आपत्तियों की सूची

  • सबसे पहले ceouttarpradesh.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

  • Voter Services टैब पर क्लिक करें।

  • उपलब्ध 14 विकल्पों में से छठा विकल्प – “Claims & Objections (Form-9, 10, 11, 11a, 11b)” चुनें।

  • चयन के बाद प्रतिदिन प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

06 से 12 जनवरी 2026 तक की जानकारी उपलब्ध

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर 06 जनवरी से 12 जनवरी 2026 की अवधि में प्राप्त कुल फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 से संबंधित सूचियां अपलोड की गई हैं। इनमें—

  • फॉर्म-9 (फॉर्म-6 से संबंधित),

  • फॉर्म-10 (फॉर्म-7 से संबंधित),

  • फॉर्म-11, 11a एवं 11b (फॉर्म-8 से संबंधित)

की सूचियां जनपदवार एवं विधानसभावार देखी जा सकती हैं।

निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक होने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।