प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) शिक्षक भर्ती के लिए 21 दिसंबर को आयोजित वाणिज्य और गृह विज्ञान की वस्तुनिष्ठ प्रकारक सामान्य अध्ययन और विषय संबंधित प्रश्नपत्र की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार प्रश्नों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तरों को हाईलाइट व अंडरलाइन कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर लें। यदि प्रश्न या उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो सही विकल्पों का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर डाक या स्वयं उपस्थित होकर 20 जनवरी की शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।

