पॉलीटेक्निक की विषम सेमेस्टर व विशेष बैक पेपर परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं पर मोबाइल नंबर लिखना 644 छात्रों को भारी पड़ा। उन्हें परीक्षा समिति ने शून्य अंक देने की संस्तुति की है। मोबाइल नंबर लिखकर नंबर बढ़वाने का जुगाड़ ढंढ़ने वाले छात्रों को प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अच्छा सबक सिखाया है। छात्र ऐसी हरकत न करें इसलिए उन्हें उस पेपर में जीरो नंबर देकर फेल कर दिया गया है।
प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक संस्थानों की विषम
सेमेस्टर व विशेष बैक पेपर परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2025 में आयोजित की गईं थी।
186 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 1.35 लाख विद्यार्थी विषम सेमेस्टर की परीक्षा और 28365 छात्र विशेष बैक पेपर परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में 644 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं पर मोबाइल नंबर लिखा पाया गया। दूसरी ओर 55 छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए थे। अब इन सभी 55 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोकने का निर्णय लिया गया है।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

