लखनऊ। प्रदेश के 20 लाख छात्रों को 25 जनवरी को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क की भरपाई होगी। समाज कल्याण विभाग ने बताया कि इसमें वर्ष 2024-25 के वे छात्र भी शामिल होंगे, जिन्हें पिछले साल संस्थानों और अधिकारियों के डाटा फॉरवर्ड न करने से भुगतान नहीं हो सका था। चालू सत्र के भी सभी वर्गों के छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।
यह वितरण इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि छात्रों को योजना का त्वरित लाभ मिल सके, इसके लिए सॉफ्टवेयर में भी आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। हार्डवेयर के स्तर पर भी अपग्रेडेशन किया जा रहा है। ब्यूरो

