नमस्कार दोस्तों,
आज दिनांक 22/01/2026 (2 का अंक चार बार), कोर्ट नंबर 11 (1+1=2) सुनवाई 02 बजे, ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में कुल 108 कंटेंप्ट कनेक्ट हुए है। अतः आज बहुत ही विशेष दिवस है। आज ही के दिन तीन वर्ष पूर्व अयोध्या में भगवान श्री राम विराजे थे। अंक ज्योतिष में 22 का अंक मास्टर नंबर होता हैं। दूसरे प्रकार से देखें तो यह राहु का अंक भी है जो त्वरित असर कारक होता है। इस समय में गुप्त नवरात्रि भी चल रही हैं। इस प्रकार सब कुछ सकारात्मक ही लग रहा हैं।
आज सुनवाई में खींच तान किए बिना बस न्यायधीश महोदय के सम्मुख मौन खड़े रहना हैं। सर्व प्रथम नोडल अधिवक्ता रिपोर्ट पेश करेंगे और सरकार को नियुक्ति का मार्ग बताना हैं। विभाग में ना गजट की कमी हैं ना बजट की। सरकार शिक्षामित्र की संख्या को जोड़कर 30 अनुपात 01 की बात करती है लेकिन RTE एक्ट के तहत बात जब गुणवत्तापरक शिक्षा की होगी तो शिक्षामित्रों की संख्या को सम्मिलित नहीं किया जा सकता है। और यह सब न्यायधीश महोदय भली-भांति जानते हैं ही।
अंत में इतना ही कहूंगा कि "हाथों में उंगलियों आपका कर्म होती हैं और लकीरें आपका भाग्य।" कर्म आप कर चुके हैं और राधा रानी ने चाहा तो भाग्य भी आपका साथ देगा।
जय जय श्री राधे 🙏
इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ
Mayank Tiwari एटा।
#BEdTET2011
#बीएडटेट2011
#SupremeCourt

