22 January 2026

ब्रिज कोर्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग, ऑफलाइन परीक्षा

 उत्तर प्रदेश में बीएड के आधार पर परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में चयनित सहायक अध्यापकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की ओर से छह माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स ऑनलाइन कराया जाएगा। हालांकि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनआईओएस ने प्रशिक्षण की तैयारियां तेज कर दी हैं। सबसे पहले आवेदन करने वाले शिक्षकों का दो स्तर पर सत्यापन कराया जाएगा।



पहले स्कूल के प्रधानाध्यापक और फिर नोडल अधिकारी के रूप में नामित बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सत्यापन करेंगे। उसके बाद प्रशिक्षण शुरू होगा। सूत्रों के अनुसार मार्च से प्रशिक्षण शुरू हो सकता है शीर्ष अदालत ने 28 जून 2018 के बाद और 11 अगस्त 2023 से पहले प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त बीएड अर्हताधारी सहायक अध्यापकों को ब्रिज कोर्स करवाने के निर्देश दिए थे।


शिक्षकों को ब्रिज कोर्स शुरू होने की तिथि से एक वर्ष के भीतर एक बार में ही कोर्स पूरा करना है। कोर्स पूरा न करने पर शिक्षक की नियुक्ति अमान्य हो जाएगी।


यूपी के 33737 शिक्षकों ने किया आवेदन


एनआईओएस से छह माह के ब्रिज कोर्स के लिए उत्तर प्रदेश के 33737 शिक्षकों ने आवेदन किया है। नोडल अधिकारी के स्तर से 32692 जबकि प्रधानाध्यापक स्तर से केवल 647 आवेदन का सत्यापन लंबित है। नोडल अधिकारी ने 394 आवेदन सत्यापित किए हैं। एनआईओएस मुख्यालय नोएडा में सक्षमता निर्माण प्रकोष्ठ के उपनिदेशक आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि देशभर से 65270 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं जिनमें से 46673 का सत्यापन लंबित है