22 January 2026

जिले स्तर पर होंगे शिक्षामित्र के तबादले

 


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को अपने घर के पास के स्कूल में तैनाती की प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी की जाएगी। जिलों में डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इसकी औपचारिकता पूरी करेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।



शिक्षामित्रों के तबादले के लिए दिसंबर में शासनादेश जारी किया गया था। साथ ही बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से भी दिसंबर में बीएसए को निर्देश जारी किए गए थे। किंतु जिलों में इसे लेकर असमंसज की स्थिति बनी हुई थी।


इसी क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।


इसमें कहा गया है कि शिक्षामित्रों को पहले मूल विद्यालय में भेजा जाएगा। वहीं महिला शिक्षकों को उनकी ससुराल के नजदीकी विद्यालयों में तैनाती का विकल्प भी दिया जाएगा। प्रदेश में करीब 1.37 लाख शिक्षामित्रों को 2018 में अपने मूल विद्यालय में आने का मौका दिया था। उस समय काफी शिक्षामित्र वापस आ गए। लगभग 35 हजार शिक्षामित्र अभी बचे हुए हैं। उनको मूल विद्यालय में भेजा जाना है।