*अनुराग सिंह*
*बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका का विश्लेषण करने के लिए आपके सम्मुख पुनः उपस्थित हूँ ।*
*बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका* ......👈👈👈👈👈👈👈एक विश्लेषण
👉👉👉 *कुल 33 दिवस का अवकाश तालिका में अंकित है, जबकि पिछली बार अवकाश की संख्या 31 थी ।*
👉👉👉 *33 में से 4 दिन रविवार है । अतः अवकाश की संख्या वस्तुतः मात्र 29 दिवस है ।*
👉👉👉 *29 में से 4 अवकाश में विद्यालय खुला रहेगा , अतः अवकाश की संख्या मात्र 25 दिवस है ।*
👉👉👉 *25 में से दो अवकाश 3 जनवरी व 14 जनवरी शीतकालीन अवकाश में है । तथा 27 मई का अवकाश ग्रीष्मावकाश में समाहित है । अतः पूरे वर्ष में मात्र 22 दिन अवकाश रहेगा ।*
👉👉👉 *ग्रीष्मावकाश 27 दिन का होगा , जिसमें 4 दिन रविवार है । अतः जो ग्रीष्मावकाश प्राप्त हुआ , वह 23 दिन का होगा ।*
👉👉👉 *शीतकालीन अवकाश 15 दिन का होगा , जिसमें 2 दिन रविवार है । अतः शीतकालीन अवकाश जो प्राप्त हुआ , वह 13 दिन का होगा ।*
*अतः ग्रीष्मावकाश , शीतावकाश और अन्य अवकाश कुल मिलाकर 58 दिन का अवकाश होगा और 52 रविवार अवकाश को मिला दिया जाए , तो कुल 110 दिन विद्यालय बन्द रहेगा । ( पितृ विसर्जन का अतिरिक्त अवकाश संभवत मिल सकता है ) अतः कुल 111 दिन अवकाश रहेगा ।*
*अर्थात 254 दिवस विद्यालय खुला रहेगा ।*
*RTE एक्ट में प्राथमिक विद्यालय में 200 दिवस और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 220 दिवस विद्यालय खुलने की बात की गई है। अर्थात RTE एक्ट में लिखे Minimum दिवस से प्राथमिक विद्यालय 54 दिवस अधिक खुलेगा , जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय 34 दिवस अधिक खुलेगा* ।
*धन्यवाद*
--- *अनुराग सिंह* --- संस्थापक ( टीम पहल - उत्तर प्रदेश )
