उन्नाव:- कल से होने वाले smc ऑडिट का जिला संगठन ने किया विरोध शिक्षक नही होंगे audit में उपस्थित


*ब्रेकिंग न्यूज़*

*कल से होने वाले smc ऑडिट का जिला संगठन ने किया विरोध शिक्षक नही होंगे audit में उपस्थित*

*पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनाँक 29-06-2020 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय जी व महामंत्री श्री गजेंद्र वर्मा जी के नेतृत्व में जिला कार्य समिति के सदस्य व ब्लाक अध्यक्षों - f-84 के अध्यक्ष कयामुद्दीन जी,मियागंज के अध्यक्ष अविनाश तिवारी जी,ब्लाक बिछिया के उपाध्यक्ष अनूप कुशवाहा जी व अध्यक्ष बिछिया वेद नारायण मिश्र के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी उन्नाव से ऑडिट के संबंध में शिक्षकों का पक्ष रखा गया।*

*जिलाध्यक्ष जी के अनुसार इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल मे ऑडिट की तिथियां निर्धारित करना उचित नही है।*

*शिक्षकों ने पिछले वर्ष के कंपोजिट ग्रांट मामले को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष की धनराशि को मार्च के अंत में उपभोग करने का निर्णय लिया किंतु लॉक डाउन होने के कारण उस धनराशि का उपभोग शिक्षक मदवार नही कर सका।*
*जिस पर सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी उन्नाव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि निदेशक महोदय से प्राप्त मार्गर्शन के आधार पर प्रबन्ध समिति में प्रस्ताव दिखाकर उक्त धनराशि का उपभोग मदवार किया जा सकता है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऑडिट की तिथियों में बदलाव हेतु उच्च स्तर पर मार्गदर्शन हेतु पत्र प्रस्तुत कर दिया जाएगा।*

*परंतु जिलाध्यक्ष जी ने इन ऑडिट की तिथियों का अंतिम रूप से विरोध दर्ज किया।*
*जिसके क्रम में सबसे पहले f-84 अध्यक्ष कयामुद्दीन जी ने कल से होने वाले ऑडिट के विरोध में बिगुल फूक दिया।*
*इसी क्रम में मियागंज के अध्यक्ष अविनाश तिवारी जिनके यहां का ऑडिट 1-07-2020 को होना है व बिछिया के अध्यक्ष वेद नारायण मिश्र ने जिनके यहां ऑडिट 3-07-2020 को होना है,सभी प्रधान शिक्षकों से अपील की कि कोई भी उक्त तिथियों में ऑडिट के लिए उपस्थित नही होगा।*

वेद नारायण मिश्र
अध्यक्ष
बिछिया-उन्नाव