बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं की समस्याओं / मांग पत्र का निस्तारण करने के संबंध ज्ञापन/मांगपत्र का प्रारूप


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिंदाबाद*
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिंदाबाद
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
*ज्ञापन/मांगपत्र* प्रारूप
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*साथियो 07 सूत्रीय मांग पत्र प्रारूप प्रेषित किया जा रहा। जिसे आप सभी लेटर पैड पर प्रिंट करवा लें साथ ही आप सभी अपने अपने जनपदों के शिक्षको की समस्याओं का अनुपूरक मांग पत्र (एक अन्य मांग पत्र) भी बनाकर प्रेषित करेंगे।*
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
➖अति आवश्यक सूचना➖
🚩🚩 *आंदोलन घोषित* 🚩🚩
*आगाज हो गया अंजाम तक आना है*
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा शिक्षको की समस्याओं को लेकर आंदोलन घोषित किया गया।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*सभी सम्मानित प्रदेशीय पदाधिकारी/समस्त जनपदीय अध्यक्ष मंत्री व शिक्षक साथियों*,
             साथियो *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ* (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) द्वारा *उत्तर प्रदेश शासन व विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को लेकर निरंतर पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया* जो कि पिछले काफी समय से *बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं की समस्यायें शासन स्तर पर लम्बित है*। वहीं *शासन व विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा शिक्षकों के लम्बित समस्याओं का निस्तारण व समाधान अभी तक भी नही किया गया है*। जिससे प्रदेश के *लाखों लाख शिक्षकों में शासन व सरकार के प्रति रोष व्याप्त है* ऐसे में *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के* द्वारा *प्रदेश के शिक्षकों की प्रमुख मांगो को लेकर चरणबद्ध तरीके से संघर्ष करते हुये आन्दोलन का निर्णय लिया गया है*। 
         जिसके क्रम में *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त जनपदीय शाखा अपने अपने जनपद मुख्यालय पर समस्त जनपदीय पदाधिकारी/ब्लाक पदाधिकारी/शिक्षक साथियों* के साथ *जिला मुख्यालय* पर एकत्रित होकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा *शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के जारी मांग पत्र* एंव *समस्त जनपदीय शाखा अपने अपने जनपदों के शिक्षकों की समस्याओं का अनुपूरक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से दिनांक 04 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को ज्ञापन प्रेषित करेगें।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अतः *आप सभी से अनुरोध है कि उपरोक्त आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने का कष्ट करें।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद 
*सुशील कुमार पाण्डेय*
अध्यक्ष
*उमाशंकर सिंह*
महामंत्री
*ठाकुरदास यादव*
कोषाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश