जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब 15 नवंबर को होगा जारी: PNP

जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम अब सोमवार 15 नवंबर को जारी होगा। परिणाम जारी होने के साथ सूबे को 1504 सहायक अध्यापक और 390 प्रधानाध्यापक मिल जाएंगे। हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 12 नवंबर को परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रस्तावित तिथि थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से परिणाम जारी नहीं हो सका है। 



जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 मंडल मुख्यालयों पर बनाए गए केंद्रों पर 17 अक्तूबर को संपन्न हुई थी। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थित 80.38 फीसदी रही। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए 357474 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 287365 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। पहली पाली में सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा के लिए 337915 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 272380 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 19559 अभ्यर्थियों में से 14985 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से अंतिम उत्तरमाला जारी की गई थी। शुक्रवार को देररात अभ्यर्थी परिणाम जारी होने का इंतजार करते रहे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार 15 नवंबर को परिणाम जारी किया जाएगा।