Primary ka master: एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षकों की ली क्लास, दी यह नसीहत

गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदेश सरकार नित नए प्रयास कर रही है। लेकिन कुछ शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। शुक्रवार को एसडीएम सुरेश राय ने कुछ परिषदीय विद्यालय का जायजा लिया। कम्पोजिट विद्यालय सीहापार के कक्षा पांच व छह के बच्चे अपने माता व पिता का नाम नहीं बता सके। कक्षा 7 के अधिकतर बच्चे सौ तक गिनती भी नहीं बता सके। सबसे बड़ी बात देखने को मिला जब शिक्षक कक्षा ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिख कर कक्ष के पीछे विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षकों के साथ बैठक कर मस्ती करते मिले। इस पर एसडीएम ने शिक्षकों का जम कर क्लास ली।


एसडीएम ने शिक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दी।इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय टड़वाखुर्द व प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत का निरीक्षण किए। यहां भी अधिक बच्चे प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का नाम नही बता सके। एसडीएम ने शिक्षकों से बच्चों में शिक्षा जागृति करने का सलाह दी।