जिला पंचायत अध्यक्ष के बयान से शिक्षक समाज का हुआ अपमान



मुरादाबाद। महानगर में हुए संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शिक्षा मित्र को लेकर की गई टिप्पणी की शिक्षक समाज ने निंदा की है। जिपं अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे शिक्षक समाज को ठेस पहुंचे। शुक्रवार को सपा महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष शाने अली शानू ने कहा कि सपा सरकार में एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को समायोजित कर उन्हें नौकरी प्रदान की गई लेकिन भाजपा सरकार उन्हें पुनः मानदेय पर कर दिया गया। जवाब में बीजेपी की जिपं अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह ने कहा कि जो शिक्षामित्र फ्यूचर /नेचर बोलना या लिखना न जानते हों, वो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे, सरकार ने उनके साथ सही सलूक किया।