आरोप : हेड मास्टर का वीडियो वायरल, बीईओ ने की जांच

इलिया (चंदौली) : शहाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अरविद यादव गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय कौड़िहार पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक के वायरल वीडियो की जांच की। आरोप है कि प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा छुट्टी के दिन विद्यालय की सामग्री घर ले जा रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो गया था। हेडमास्टर के साथ उनका पुत्र भी हेलमेट लगाए था वहीं विद्यालय का गेट बंद था। जबकि गेट के बाहर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा को आग बुझाने वाला यंत्र, मिड डे मील की नई थाली गिलास, बिजली की केबल और एमडीएम का गेहूं का बोरा बाइक था। ग्रामीणों ने अग्निशमन यंत्र और गेहूं ले जाने की बात पूछी तो वह खाली पड़े यंत्र को रिफिलिग व गेहूं पिसाने की बात कह रहे थे। वही गिलास, थाली ले जाने की बात पर जवाब नहीं दे पाए।


ग्रामीणों ने प्रकरण की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। वहीं इसका वीडियो वायरल कर दिया गया। मामला संज्ञान लेते हुए बीएसए सत्येंद्र सिंह ने बीईओ अरविद यादव को जांच सौंपी। विद्यालय पर पहुंचे बीईओ ने ग्रामीणों से जानकारी ली। कहा कि विद्यालय की सामग्री को किसी भी शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक को कहीं ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने गलती की है। मामले की जांच कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी।