शिक्षक व कर्मचारियों ने बनाई महारैली की रणनीति


लखनऊ। कर्मचारियों ने शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर 30 नवंबर को राजधानी में होने वाली राज्य स्तरीय महारैली की रणनीति बनाई।
रिसालदार पार्क स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष व मंत्री शामिल हुए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि विधायक व सांसद निर्वाचित होने के बाद पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं। लेकिन 60 से 62 वर्ष की आयु तक कार्य करने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों का हक मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि महारैली के बाद भी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय सिंह, सुधांशु मोहन, आशुतोष त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, अर्चना तिवारी समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।