कर्मचारी कल से शुरू करेंगे जन जागरण अभियान

लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर रविवार से जन जागरण अभियान शुरू करेगा। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि आंगनबाड़ी व आशा वर्कर सहित नियत वेतन पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर न्यूनतम 15 हजार किए जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। वेतन विसंगति दूर करने सहित कई मांगें अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं। मांगें पूरी न होने पर 24 दिसंबर को विधान भवन का घेराव किया जाएगा।


उन्होंने संजय गांधी पीजीआइ में आउटसोर्सिंग से भर्ती किए गए करीब 800 कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने और लंबे समय से कार्य कर रहे कर्मचारियों को समायोजित करने की भी मांग की गई है।