कस्तूरबा विद्यालयों की आधी छात्राओं को ड्रेस का पैसा नहीं


कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं के अभिभावकों को अभी तक डीबीटी का लाभ नहीं मिला है। अभी तक 49 हजार छात्राओं का डाटा ही अपलोड हो पाया है। प्रदेश के 746 केजीबीवी में 10 हजार से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं। वहीं दीवाली और छठ की छुट्टी के कारण अभी तक 50 से 60 फीसदी विद्यार्थियों के खाते में ही डीबीटी की धनराशि पहुंची है।
केजीबीवी में छात्राएं भले ही आवासीय सुविधा के साथ हों लेकिन उनके सामान के लिए धनराशि अभिभावकों के खाते में दी जा रही है। अभी तक छात्राओं का डाटा अपलोड ही नहीं हुआ है। सत्यापन के बाद ही धनराशि खाते में डाली जाएगी। डीबीटी में 1100 रुपए दिए जा रहे हैं। इसमें 600 रुपए दो जोड़ा यूनिफार्म, 175 रुपए जूता-मोजा, 200 रुपए स्वेटर और 125 रुपए में स्कूल बैग के लिए दिए जाएंगे।