18 November 2021

1504 शिक्षक पदों के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए पास, किस श्रेणी के उम्मीदवारों का रहा कितना कटऑफ

उत्तर प्रदेश में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के 1,504 पदों पर आयोजित की गई भर्तियों के लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जहां सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ 65 प्रतिशत है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का कटऑफ 60 प्रतिशत रहा है। गौरतलब हो कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसमें 45, 257 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि प्रधानपध्यापक के पदों के लिए कराए गए एग्जाम में कुल 1,722 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस परीक्षा परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवार सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।