बीएसए को निरीक्षण में स्कूल से गायब मिले शिक्षक- शिक्षिकाएं, स्पष्टीकरण

मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने बुधवार को दो स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय ब्योंती खुर्द में सभी शिक्षक देरी से पहुंचे। बीएसए ने यहां स्वयं बच्चों की प्रार्थना कराई। देरी से आने पर सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। एक विद्यालय में कक्षा पांच के बच्चे अंग्रेजी नहीं पढ़ सके। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई।


बीएसए कमल सिंह बुधवार को सुबह 9:05 बजे जागीर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय ब्योंती खुर्द पहुंच गए। विद्यालय में बच्चे तो मौजूद थे लेकिन कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। बीएसए ने स्वयं बच्चों को खड़ाकर प्रार्थना कराई। 9:20 से 9: 30 बजे के बीच शिक्षक- शिक्षिकाएं स्कूल पहुंचे, इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा। बीएसए ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यहां से बीएसए प्राथमिक विद्यालय दिवनपुर पहुंचे। यहां कक्षा पांच के बच्चे सही से अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके। बीएसए ने इस पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा के स्तर में सुधार के निर्देश दिए।