टीजीटी-2016 जीव विज्ञान विषय का साक्षात्कार 30 नवंबर से

उत्तर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार आधी रात प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)2016 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 304 पदों के सापेक्ष 67 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साक्षात्कार के लिए 955 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इंटरव्यू 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा। साक्षात्कार कार्यक्रम एवं पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना साक्षात्कार पत्र अपलोड कर सकते हैं। 



टीजीटी-2016 जीव विज्ञान विषय को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में न होने के चलते 2018 में भर्ती निरस्त कर दी गई थी। इसके खिलाफ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद चयन बोर्ड ने 2016 में विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान को मान्य करते हुए परीक्षा कराने का निर्णय लिया।


31 जुलाई को लिखित परीक्षा कराई गई थी। लेकिन टीजीटी-पीजीटी 21 की लिखित परीक्षा इसके बाद हुई और सभी विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया। ऐसे में प्रतियोगी मोर्चा के विक्की खान के नेतृत्व में परिणाम जारी करने को लेकर चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया गया था। तब जाकर मंगलवार देररात परिणाम जारी किया गया।