मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर 11 बीएलओ पर कार्रवाई की संस्तुति

सिद्धार्थनगर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर 16 बीएलओ पर कार्रवाई होगी। कपिलवस्तु एवं बांसी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की लापरवाही पर संबंधित एसडीएम ने कार्रवाई की संस्तुति की है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप ने क्षेत्र में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने व विशेष अभियान दिवस पर सात और 13 नवंबर को मतदेय स्थलों पर अनुपस्थित रहने पर सात बीएलओ का मानदेय रोकते हुए दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है। इसमें पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं दो शिक्षा मित्र शामिल हैं। उसका ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तिघरा पर तैनात बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवकन्या, बर्डपुर ब्लॉक के प्राथमिक बर्डपुर प्रथम पर तैनात बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता, बर्डपुर नंबर आठ टोला मोहनजोत पर तैनात बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजना देवी, भगवानपुर में तैनात बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला, भगवानपुर टोला मझौवा पर तैनात बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बसालतपुर पर तैनात बीएलओ व शिक्षामित्र सुनीता सिंह, पोखरभिटवा पर तैनात बीएलओ व शिक्षामित्र अनीता गुप्ता के खिलाफ मानदेय रोकते हुए दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है।

एसडीएम नौगढ़ विकास कश्यप एवं तहसीलदार राम ऋषि रमन ने बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर मानदेय रोकने एवं इनके विरुद्ध जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 में दिए गए प्रावधानों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के निर्देश दिए हैं। बांसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न मतदेय स्थलों के बीएलओ की ओर से कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम जग प्रवेश ने कार्रवाई की संस्तुति की। इसमें बांसी ब्लॉक के के प्राथमिक विद्यालय सेखुइया के शिक्षामित्र कृष्ण कुमार भाष्कर, प्राथमिक विद्यालय उस्की के शिक्षामित्र प्रदीप कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर के शिक्षामित्र विजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय बांसी की शिक्षामित्र लालती कुशवाहा, बांसी ब्लॉक की सहायक अध्यापक ज्योति सिंह, शिक्षामित्र सरिता जायसवाल, कन्या प्राथमिक विद्यालय चंगेरा की सहायक अध्यापक नेहा गुप्ता, शिक्षामित्र रीता एवं प्राथमिक विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के अनुदेशक प्रहलाद साहनी पर घोर लापरवाही बरतने के आरोप में दंडात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है।