मिड-डे मील: चावल की अच्छी गुणवत्ता नहीं मिलने पर वापस कराए

मुजफ्फरनगर। बीएसए ने परिषदीय विद्यालय रथेडी और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में चावल की अच्छी गुणवत्ता नहीं मिलने पर वापस कराए गए।
बीएसए मायाराम ने निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत इंचार्ज अध्यापक सहित 18 अध्यापक, एक शिक्षा मित्र व दो अनुदेशकों के सापेक्ष इंचार्ज अध्यापक अनिल कुमार 16 व 17 नवंबर को आकस्मिक अवकाश पर, सहायक अध्यापिका रुचिका कुच्छल 17 व 18 नवंबर के आकस्मिक अवकाश पर तथा अंशु पवार अनुदेशक 15 सितंबर 2021 से निरंतर चिकित्सावकाश पर मिले। विद्यालय में नामांकित कुल 829 बालक-बालिकाओं के सापेक्ष 426 बच्चे उपस्थित पाए गए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र के निरीक्षण में कार्यरत स्टाफ 14 के सापेक्ष 11 उपस्थित मिले।


पूनम जयंत फुल टाइम टीचर, ज्योति पार्ट टाइम टीचर व मुनेश रसोइया आकस्मिक अवकाश पर मिले। विद्यालय में पंजीकृत कुल 100 किशोरियों के सापेक्ष 85 बालिकाएं उपस्थित पाई गई शेष 15 बालिकाएं अपने माता-पिता व अभिभावकों के साथ विवाह आदि उत्सव में सम्मलित होने के कारण अपने परिवार में गई हुई हैं। निरीक्षण के दौरान कक्षा आठ में कंप्यूटर शिक्षा तथा कक्षा छह में संस्कृत- उर्दू भाषा का शिक्षण कार्य कराया जा रहा था। बच्चों से विद्यालय द्वारा उनको दी जा रही सुविधाओं के साथ ही नाश्ता-भोजन आदि सामग्री की उपलब्धता के बारे में पूछा गया।