19 November 2021

व्हाट्सएप ग्रुप में चार शिक्षकों ने की आपत्तिजनक टिप्पणियां, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

प्रयागराज:- 

व्हाट्सएप ग्रुप पर सार्वजनिक रूप से टिप्प्णी करने पर सैदाबाद ब्लॉक के चार शिक्षकों को नोटिस दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 16 नवंबर को कम्पोजिट विद्यालय बसगित के सहायक अध्यापक श्याम किशोर सिंह, कम्पोजिट विद्यालय बींदा की सहायक अध्यापिका कल्पना मालवीय, कम्पोजिट विद्यालय भदवा के सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्र और इसी स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रंजना राय को तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।
निर्धारित समय में साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण न देने पर अध्यापक सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी है।