’चुनाव में ईवीएम व वीवीपैट की पर्चियों का कराया जाए मिलान’

लखनऊ : सपा ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी या फिर पोलिंग एजेंट की मांग पर प्रत्येक मतदान केंद्र की ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाए। इससे स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव हो सकेंगे।


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश पर विधान सभा निर्वाचन में ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद रिटर्निंग अफसर द्वारा ड्रा से चयनित एक मतदान केंद्र की वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाता है। इस व्यवस्था के कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं हैं, इसे आयोग को साफ करना चाहिए।