नौगढ़ (चंदौली) : खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण ने गुरुवार को विकास क्षेत्र के छह परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। मिशन कायाकल्प अंतर्गत स्कूलों में लग रही टाइल्स, रंग रोगन, बिजली, पानी और शौचालय की जांच की। कंपोजिट विद्यालय जयमोहनी पोस्ता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरिया कंपोजिट विद्यालय नरकटी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरवटिया, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोदलपुर में पठन-पाठन व्यवस्था भी देखी।
कंपोजिट विद्यालय जयमोहनी पोस्ता की शिक्षा मित्र प्रतिमा अनुपस्थित मिलीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम देखकर प्रधानाचार्य की क्लास लगाई। कहा इसमें जल्द से जल्द सुधार होना चाहिए और पंजीकृत सभी छात्र विद्यालय आने चाहिए। जय मोहनी पोस्ता के ग्राम प्रधान किरण देवी को विद्यालय की स्थिति देखकर कहा मिशन कायाकल्प अंतर्गत कमरों में टाइल्स एवं शौचालय मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द कराएं।